Tuesday, 10 July 2018

Act of settlement 1781

संशोधन अधिनियम 1781
Act of settlement 1781
» यह एक्ट 1773 की कमीयो को को दूर करने के लिए लाई गई थी
कारण:-
     इस एक्ट को लेन का वजह यह था की गर्वनर जनरल और सर्वोच्च न्यायालय के बीच पटना और काशीचुरा केस के वजह से  काफी मतभेद  हो गया था
» गर्वनर जनरल के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी (officers) तथा स्थानीय जमींदार भी सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के ख़िलाफ़ थे
»गर्वनर जनरल ने सर्वोच्च न्यायालय के खिलाफ एक  दर्ज करवाई ।
» संसद द्वारा सारे केस study करने के बाद ब्रिटिश सरकार ने एक किमीटि का गठन किया
     जिसे touchet committee (टौचेत समिति) का गठन किया जिसका कार्य केस की मुआइना करना था
»इस committee ने 1781 में जो रिपोर्ट ब्रिटिश सरकार को दिए उसे 1781 के संशोधन अधिनियम का आधार मन लिया

» इस एक्ट के तहत गर्वनर जनरल के फैसले का महत्व सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से अधिक हो गया क्योंकि
गर्वनर जनरल सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को टाल सकता था।
इस एक्ट के मुख्य अभिलक्षण :-
» 1773 के कमियो को दूर करने के लिए लाया गया था
»पटना और काशीचुरा के कैदियों को रहत मिली जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने सजा सुनाई थी
» गवर्नर जनरल ईस्ट इंडिया कंपनी तथा जमींदारों के अधिकारो को सुरक्षित कर दिया जो।सर्वोच्च न्यायालय के अंदर आते थे
» इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य यह था की गर्वनर जनरल तथा सर्वोच्च न्यायालय के बीच मतभेद को खत्म क्र दिया गया।
»  गर्वनर जनरल सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो को टाल सकते थे या खत्म कर सकते थे
»राजस्व को एकत्रित करने में सर्वोच्च न्यायालय  कोई बढ़ा नही  डाल सकती थी क्योंकि राजस्व से सम्बंधित कोई भी फैसला सर्वोच्च न्यायालय नही कर सकती थी
» जमींदारो को सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र
से बाहर रखा गया।
» ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी भी सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर थे
»क़ानून बनाते समय या क्रियान्वित करते समय भारतीयो के रीती- रिवाज का सम्मान किया जाना चाहिए

No comments:

Post a Comment