संशोधन अधिनियम 1786 के निम्नलिखित विशेषताएं थी जो इस प्रकार हैं:-
1786 का संशोधन अधिनियम 1773 रेगुलेटिंग एक्ट से ही संबंधित है
# 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट में जो कुछ पारित हुआ था उसका विरोध तत्कालिक गवर्नर जनरल लॉर्ड वारेन हेस्टिंग ने किया था तथा बाद में उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया
• कुछ समय बाद इस पर विचार विमर्श किया गया तथा एक अधिनियम लाया गया जिसे हम लोग 1786 के अधिनियम के रूप में जानते हैं
#इस अधिनियम की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:
1. इस अधिनियम के तहत गवर्नर जनरल को यह अधिकार दिया गया कि वह विशेष परिस्थितियों में अपने परिषद के निर्णय को रद्द कर सकते हैं तथा अपने निर्णयों को लागू कर सकते हैं
2. इस अधिनियम के तहत गवर्नर जनरल को सेनापति पद भी दे दिया गया
इस प्रकार यह कहना गलत नहीं होगा कि 1786 का संशोधन अधिनियम पूर्णता गवर्नर जनरल के हाथ में हुआ इस अधिनियम में गवर्नर जनरल को और भी अधिक शक्तिशाली बना दिया
No comments:
Post a Comment