यह अधिनियम शासन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए लाया गया था
अधिनियम की विशेषताएं:-
1. कंपनी को 20 वर्षों के लिए और भारत के साथ व्यापार करने का अनुमति मिल गया
2. कंपनी के आय का एक अनुमान लगाया गया कि कंपनी की आय प्रति वर्ष सारे 12.5 lakh pound है जिसमें 5 lakh पाउंड कर्ज चुकाने के लिए तथा शेष राशि को कंपनी के शेयर होल्डर के बीच बांट ने के लिए दिया गया
3. बोर्ड ऑफ कंट्रोल के सदस्यों को अब वेतन भारत के संचित निधि से दिया जाने लगा
4. सभी प्रांतों के लिए एक गवर्नर की नियुक्ति की गई तथा गवर्नर जनरल के लिए तीन सदस्यों का एक परिषद बनाया गया जो गवर्नर जनरल को सहायता प्रदान करती थी
5. गवर्नर जनरल को या अधिकार दिया गया कि वह किसी भी अधिनियम को रोक सकते थे लेकिन यदि बोर्ड ऑफ कंट्रोल न्याय से संबंधित या कर से संबंधित या विधि से संबंधित कोई भी अधिनियम पारित करें अथवा रद्द करें तो गवर्नर जनरल से नहीं रोक सकते थे
6. गवर्नर जनरल को यह अधिकार दिया गया कि वह सैनिक तथा और असैनिक मामला अथवा किसी राजस्व से संबंधित अथवा किसी देशी रियासत से संधि अथवा युद्ध से संबंधित कोई फैसला ले सकते थे
7. गवर्नर जनरल, प्रांतों के गवर्नर या प्रधान सेनापति या कंपनी का कोई उच्च अधिकारी या सुप्रीम कोर्ट का कोई उच्च अधिकारी जब तक अपने पद पर हैं तब तक वह भारत से बाहर नहीं जा सकते यदि वह भारत से बाहर जाते हैं तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ऐसा मान लिया जाएगा
8. प्रधान सेनापति को अब काउंसिल का मेंबर होना अनिवार्य नहीं था।
9. यदि किसी कार्य से गवर्नर जनरल बाहर जाते हैं तो उनका कार्यभार कौन संभालेगा यह निर्णय भी गवर्नर जनरल को ही करना होगा
10. समुद्र में व्यापार करने की आजादी मिल गई
11. गवर्नर जनरल तथा उसके काउंसिल को अब प्रिवी कौंसिल का मेंबर होना अनिवार्य नहीं था
12. इस अधिनियम द्वारा श्रेष्ठता का सिद्धांत लाया गया
13. क्योंकि शराब मादक पदार्थ था इसलिए शराब बेचने के लिए अब लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया
14. साफ सफाई पर भी ध्यान दिया गया इसके लिए छोटे-छोटे नगर परिषद का गठन किया गया तथा सफाई कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया
हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका भविष्य उज्जवल हो
Indian polity की पूरी जानकारी
Full explanation in easy words...
(Subscribe for notification)
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
अगर वीडियो पसंद आई हो तो video को Like कीजिए share कीजिए and चैनल को subscribe जरूर कीजिए
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
•Instagram ® पर आप मुझसे बात कर सकते हैं
Insta:–
https://www.instagram.com/knowledgeprovider01
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
•facebook page( knowledge provider)
Link:– https://www.facebook.com/knowledgeprovider01/
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
**Whatsapp group:-
https://chat.whatsapp.com/Ix5hQ7J3sLQCmwCQR6aR22
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
Video देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए:–
https://youtu.be/XQLtVX9cSk8
No comments:
Post a Comment