एक्ट की विशेषताएं:-
1. भारत के साथ और 20 वर्षों के लिए व्यापार का अधिकार मिल गया, East India Company को चाय का व्यापार तथा चीन के साथ व्यापार करने का एकाधिकार दिया गया।
2. पादरियों को यह अधिकार दिया गया कि वह ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर सकते हैं तथा पाश्चात्य सभ्यता का भी प्रसार करें।
3. शिक्षा का बजट बना जिसके तहत 100000 पाउंड दिया गया ।
4. व्यापारी खाता तथा शासन संबंधी खाता को अलग कर दिया गया।
5. Board of Control को और शक्ति प्रदान किया गया ताकि कंपनी पर नियंत्रण और अधिक मजबूती से स्थापित किया जा सके
6. अन्य अंग्रेज व्यापारी तथा इंजीनियर को को भारत आने का अधिकार दिया गया लेकिन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से लाइसेंस लेना अनिवार्य था यदि किसी विशेष परिस्थिति में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर लाइसेंस नहीं देते हैं तो वे लोग व्यापार का लाइसेंस बोर्ड ऑफ कंट्रोल से ले सकते थे।
7. कर को भारत की आम जनता पर लगाया गया तथा कहां गया की यदि tax कोई भी चोरी करेंगे तो उन्हें दंडित किया जाएगा
8. सैनिकों से संबंधित नियम कानून बनाने का अधिकार भी कंपनी को दे दिया गया।
9. अंग्रेजों की आध्यात्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी गिरजाघर खोला जाना चाहिए।
10. भारतीय राजस्व से कंपनी के भागीदारों शेयर होल्डर को अब सिर्फ 10.5 प्रतिशत ही लाभ दिया जाता था।
♦इस एक्ट का प्रभाव:–
1. भारतीयों का शोषण अधिक तेजी से होना आरंभ हो गया
2. अगले 50 वर्षों में 7 गुना अधिक मुनाफा कमाया।
3. लाखों भारतीयों को ईसाई धर्म में बदले गया।
4. ईसाई शिक्षा और संस्कृति का अनुसरण बढ़ना शुरू हो गया
5. लघु– कुटीर उद्योग नष्ट होते चले गए।
By– अनुराग झा
हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका भविष्य उज्जवल हो
Indian polity की पूरी जानकारी
Full explanation in easy words...
(Subscribe for notification)
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
अगर वीडियो पसंद आई हो तो video को Like कीजिए share कीजिए and चैनल को subscribe जरूर कीजिए
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
•Instagram ® पर आप मुझसे बात कर सकते हैं
Insta:–
https://www.instagram.com/knowledgeprovider01
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
•facebook page( knowledge provider)
Link:– https://www.facebook.com/knowledgeprovider01/
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
**Whatsapp group:-
https://chat.whatsapp.com/Ix5hQ7J3sLQCmwCQR6aR22
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
Video देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए:–
https://youtu.be/CYYItCwBesc
No comments:
Post a Comment