1833 का चार्टर अधिनियम की विशेषताएं:-
1. भारतीय प्रदेशों तथा राजा सुपर कंपनी के अधिकारों को 20 वर्षों के लिए और बढ़ा दिया गया हल्ला किया निश्चित किया गया कि भारतीय प्रदेशों का शासन ब्रिटिश सम्राट के नाम से किया जाएगा।
2. चीन के साथ व्यापार एवं चाय के व्यापार में कंपनी के एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया।
3. ईसाई मिशनरियों को अधिकार यह दिया गया कि अब वह भारत में बिना लाइसेंस के जा सकते हैं।
4. अंग्रेजों को भारत में जमीन बेचने तथा खरीदने का अधिकार दिया गया वह भी बिना किसी अनुमति पत्र के।
5. भारत में सरकार का वित्तीय विधाई तथा प्रशासनिक रूप से केंद्रीकरण का प्रयास किया गया।
6. बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल भी बना दिया गया।
*Lord William Bentinck भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे
7. गवर्नर जनरल को कंपनी के सैनिक तथा और सैनिक कार्यों को नियंत्रित करने का अधिकार दिया गया।
8. कानून बनाने की शक्ति सिर्फ गवर्नर जनरल तथा उसके सहयोगी परिषद को दिया गया।
9. गवर्नर जनरल के परिषद में सदस्यों की संख्या को 3 से बढ़ाकर 4 कर दी गई तथा चौथा सदस्य विधि सदस्य के रूप में नियुक्त हुए।
* पहले विधि सदस्य मैकाले थे तथा इनकी नियुक्ति ब्रिटेन के सम्राट द्वारा कि जाती थी।
10. भारतीयों के रीति-रिवाजों को स संहिताब्ध्य किया गया किया गया।
11. दास प्रथा को गैर कानुनी घोषित कर दिया गया।
12. गवर्नर जनरल तथा परिषद के द्वारा बनाया जाने वाला कानून की जांच पड़ताल के लिए एक समिति का गठन हुआ जिसे भारतीय विधि आयोग कहा गया।(इस आयोग का गठन भी लॉर्ड विलियम बेंटिक यानी कि गवर्नर जनरल के द्वारा ही किया गया था)
13. प्रांतों के गवर्नर को किसी भी परिस्थिति में कोई कानून बनाने का अधिकार नहीं दिया गया लेकिन वह कानून के प्रारूप को तैयार कर गवर्नर जनरल के पास भेज सकते थे जिसे गवर्नर जनरल रद्द कर सकते थे या उसे लागू भी कर सकते थे।
14. वित्तीय मामले में भी प्रांतों के गवर्नर को कोई अधिकार नहीं दिया गया।
15. बंगाल के लिए एक डिप्टी गवर्नर का पद लाया गया।
16. टैक्स लगाने का अधिकार भी गवर्नर जनरल को दे दिया गया।
हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका भविष्य उज्जवल हो
Indian polity की पूरी जानकारी
Full explanation in easy words...
(Subscribe for notification)
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
अगर वीडियो पसंद आई हो तो video को Like कीजिए share कीजिए and चैनल को subscribe जरूर कीजिए
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
•Instagram ® पर आप मुझसे बात कर सकते हैं
Insta:–
https://www.instagram.com/knowledgeprovider01
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
•facebook page( knowledge provider)
Link:– https://www.facebook.com/knowledgeprovider01/
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
**Whatsapp group:-
https://chat.whatsapp.com/Ix5hQ7J3sLQCmwCQR6aR22
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
Video देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए:–